January 20, 2026
Untitled-34.webp
Spread the love

11 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

राजधानी रायपुर….

छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को ट्रेन के सामने फेंक कर आत्महत्या कर ली। यह घटना रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है।

चंडी नगर निवासी राजन गुप्ता ने अपनी पत्नी रेखा गुप्ता की हत्या की। हत्या के बाद राजन ने आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने आरोपी राजन गुप्ता के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, लेकिन फिलहाल इस नोट में लिखे विवरण को गुप्त रखा गया है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।