January 20, 2026
1001332251.jpg
Spread the love

11 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….

बिलासपुर/कोनी:–

कोनी थाना पुलिस ने लोहे के सब्बल से अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति जितेंद्र केवट ( उम्र 35 वर्ष, निवासी खपरी थाना तखतपुर) को त्वरित कार्रवाई के साथ गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया है।

दिनांक 11.12.2025 को कोनी पुलिस को सूचना मिली कि लोफदी फोकटपारा में पुसऊ राम केवट के दामाद जतेंद्र केवट ने पत्नी संतोषी केवट के सिर पर लोहे के सब्बल से वार कर उसकी हत्या कर दी और घटना के बाद फरार हो गया।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक भावेश शेंडे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की गई।

पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी, जहां आरोपी दिगर राज्य भागने की तैयारी में था। पुलिस की सूझबूझ और अथक प्रयास से आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया है।

इससे पहले प्रार्थीया कुंती केवट की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर विवेचना भी प्रारंभ की गई थी।अभिरक्षा में आरोपी से पूछताछ कर आगे की आवश्यक कार्रवाई जारी है। प्राथमिक जांच में आरोपी पर चरित्र शंका के कारण हत्या करने का आरोप है।