अश्लील मैसेज भेजने व विरोध करने पर धमकी देने का आरोप, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
09 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……
तिल्दा नेवरा | तिल्दा नेवरा ब्लॉक के एक हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य को महिला सहकर्मी से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों के गंभीर आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पीड़िता, जो उक्त स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है, ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्कूल का प्रभारी प्राचार्य कार्य के दौरान उसके साथ अश्लील हरकत करता था। इसके अलावा वह व्हाट्सएप के माध्यम से भी अश्लील फोटो और आपत्तिजनक संदेश भेजकर लगातार छेड़खानी कर रहा था।

पीड़िता द्वारा विरोध करने और मना करने के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, बल्कि उसे धमकियां देने लगा। जब पीड़िता के पति ने भी प्राचार्य को इस तरह की हरकत बंद करने की समझाइश दी, तो आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी प्रभारी प्राचार्य को गिरफ्तार किया।
आरोपी का नाम-पता:
प्रेम पृथ्वी पाल लेवी लकड़ा, पिता सुखिया राम लकड़ा, उम्र 38 वर्ष,
स्थायी पता – ग्राम टेंगारी, थाना भंडरिया, जिला गढ़ा (झारखंड)
वर्तमान पता – वार्ड क्रमांक 17, श्याम नगर, तिल्दा, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर (छत्तीसगढ़)
पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है।
