शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव रहे मुख्य अतिथि, देशभर के युवाओं के जुटने का खुलेगा मंच
09 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……..
बिलासपुर/बालोद:–भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जम्बूरी के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन 8 दिसंबर 2025 को दुधली, जिला बालोद (छत्तीसगढ़) में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव उपस्थित रहे। भूमि पूजन विधिवत मंत्रोच्चार एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक श्री अमर बी. छेत्री, राज्य मुख्य आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह खालसा, राज्य सचिव श्री जितेन्द्र कुमार साहू सहित संगठन के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में अतिथियों ने स्काउट्स एवं गाइड्स आंदोलन के माध्यम से युवा चरित्र निर्माण, अनुशासन, सेवा भावना और राष्ट्र निर्माण में इसकी अहम भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर बिलासपुर जिले से स्काउटर श्री देवब्रत मिश्रा, श्री संतोष कुमार त्रिपाठी, श्री भूपेन्द्र शर्मा, श्री महेन्द्र बाबू टंडन तथा गाइडर श्रीमती बीना यादव, डॉ. भारती दुबे, सुश्री लता यादव, श्रीमती कल्पना सिंह, श्रीमती लक्ष्मी बृजवासी एवं सुश्री निधि कश्यप की विशेष उपस्थिति रही।
भूमि पूजन के साथ ही राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जम्बूरी की औपचारिक तैयारियों का शुभारंभ हो गया है। इस ऐतिहासिक आयोजन से देशभर के स्काउट-गाइड युवा एक मंच पर एकत्रित होंगे, जिससे राष्ट्र निर्माण की दिशा में नई ऊर्जा, प्रेरणा और सहभागिता को बल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
