08 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…..
रायपुर:–जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को अदालत से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तारी और रिमांड का घटनाक्रम
अमित बघेल 6 दिसंबर को आत्मसमर्पण के लिए देवेंद्रनगर थाना पहुंचे थे, लेकिन थाना पहुंचने से लगभग 20 मीटर पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीन दिन की पुलिस रिमांड दी गई थी। रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को उन्हें पुनः अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत का आदेश दिया गया।
क्या है पूरा मामला
मामला 26 अक्टूबर 2025 का है, जब रायपुर के VIP चौक पर स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़ की गई। अगले दिन अमित बघेल मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा किया। इस दौरान उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी।
प्रदर्शन के दौरान अमित बघेल द्वारा अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के ईष्ट देवता झूलेलाल के संबंध में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का आरोप है। इस बयान से दोनों समाजों में भारी नाराजगी फैल गई थी।
देशभर में दर्ज हुईं एफआईआर
विवादित टिप्पणी के बाद रायपुर, रायगढ़, सरगुजा सहित कई जिलों और 12 अलग-अलग राज्यों में अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने देवेंद्रनगर और कोतवाली थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस मामले की विवेचना कर रही है, वहीं अब अमित बघेल न्यायिक हिरासत में जेल में रहेंगे।
