पुलिस ने जांच तेज की, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
09 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर:– सोमवार सुबह सकरी शराब दुकान से करीब 50 मीटर दूर सड़क किनारे एक व्यक्ति का खून से सना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के गले में लटके पहचान पत्र से उसकी पहचान बोदरी स्थित एलसीआईटी पब्लिक स्कूल के 45 वर्षीय ड्राइवर प्रहलाद कुमार निकलां के रूप में हुई है। वह पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सोन लोहर्षीका का निवासी था।

सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की मोटरसाइकिल CG 10 ZK 2295 भी घटनास्थल के पास खड़ी मिली। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई वार के निशान पाए गए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि रविवार देर रात उसकी निर्मम हत्या कर शव को वहीं फेंक दिया गया।

CCTV और कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस:–
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, वहीं मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी जांच के दायरे में लिया गया है। हत्या के संदेह में कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है।

शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार:–
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।


🚨पुलिस का बयान🚨
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की
