09 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर:–राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित जिले के होनहार खिलाड़ियों को आज कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिला कार्यालय में सम्मानित किया। नवीन पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर से चयनित इन खिलाड़ियों को कलेक्टर ने नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर बताया गया कि कबड्डी विधा से 12 खिलाड़ी, एथलेटिक्स से 5 खिलाड़ी, जबकि तैराकी एवं फुटबॉल से 1-1 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए हैं। कुल 19 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत, अनुशासन और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, कबड्डी कोच उत्तरा कुमार चेलकर, एथलेटिक्स कोच पी.जी. जय कृष्णन, फुटबॉल कोच मोहन थापा, तैराकी कोच आर.डी. बोले, सहायक कोच शशी लहरे तथा छात्रावास अधीक्षक तरुण केशरवानी उपस्थित रहे।
