January 20, 2026
IMG-20251209-WA0047.jpg
Spread the love

09 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……..

बिलासपुर:–जिले में अवैध धान संग्रहण के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत आज संयुक्त जांच दल ने बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम पचपेड़ी निवासी गोलू गुप्ता के गोदाम से 75 कट्टी, कुल 30 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है।

जांच के दौरान पाया गया कि संबंधित व्यक्ति के पास धान के भंडारण एवं व्यवसाय संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। आशंका जताई जा रही थी कि यह धान सांठगांठ कर आसपास की किसी सोसाइटी में खपाने की तैयारी में था, लेकिन कलेक्टर के निर्देश पर समय रहते कार्रवाई कर उसे जब्त कर लिया गया।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग के नेतृत्व में खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है। जब्त धान पर मंडी अधिनियम के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान संग्रहण और कारोबार के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।