January 20, 2026
1001326474.jpg
Spread the love

09 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:–जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में आगामी 1 जनवरी 2026 से बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू किया जाएगा। यह प्रणाली वेतन से सीधे जुड़ी होगी। निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने या अनुपस्थित रहने पर स्वतः अनुपातिक वेतन कटौती की जाएगी। यह जानकारी कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक टीएल बैठक में अधिकारियों को दी।

कलेक्टर ने बताया कि यह व्यवस्था मोबाइल एप आधारित बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से संचालित होगी, जो कार्यालय परिसर या उसके 100 मीटर की परिधि में ही सक्रिय रहेगा। घर या किसी अन्य स्थान से उपस्थिति दर्ज नहीं की जा सकेगी और किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अटेंडेंस लगाने की संभावना भी समाप्त हो जाएगी। शाम को कार्यालय से लौटते समय भी उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा। इससे समयपालन और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की। जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को अपने-अपने प्रभार के खरीदी केंद्रों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टॉक का भौतिक सत्यापन, बारदाना की उपलब्धता, धान की खरीदी और केंद्र में मौजूद स्टॉक का मिलान नियमित रूप से किया जाए। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

कलेक्टर ने अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि वन क्षेत्रों में अवैध खनन की स्थिति में वन विभाग सख्त कार्रवाई करे। साथ ही कोयला एवं राखड़ का बिना तिरपाल ढके परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध आरटीओ और पर्यावरण विभाग संयुक्त रूप से कठोर कार्रवाई करें।

उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों को शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। समय सीमा का पालन नहीं होने पर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। कलेक्टर ने बंद हो चुकी शासकीय योजनाओं के बैंक खातों को एक सप्ताह में बंद कर राशि शासन के खजाने में जमा कराने के भी निर्देश दिए।

इसके अलावा गोधाम योजना की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक गोधाम खोलने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा गया। साथ ही एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति वितरण, पीएम सूर्यघर बिजली योजना, सांसद खेल महोत्सव तथा यूथ फेस्टिवल की तैयारियों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।