28 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
धमतरी:–रुद्री थाना क्षेत्र में फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर किए गए एक अनोखे और चौंकाने वाले लूटकांड का खुलासा हुआ है। तीन लोगों ने खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का अधिकारी बताकर एक घर में दबिश दी और परिवार को डरा-धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना 25 नवंबर की शाम लगभग 4 बजे की है।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
शिकायतकर्ता महावीर साहू के घर तीन व्यक्ति अचानक घुस आए। उन्होंने घरवालों से कहा कि वे एसीबी अधिकारी हैं और जांच के लिए आए हैं। इस दौरान उन्होंने घर वालों को डराया, हाई सिक्योरिटी की बात कहकर किसी प्रकार का कागज़ दिखाने से भी इंकार कर दिया और घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी। तलाशी के नाम पर तीनों मोबाइल फोन और लैपटॉप लेकर मौके से फरार हो गए।
जब परिवार ने सर्च वारंट की मांग की तो आरोपी टालमटोल करते हुए तुरंत घर से निकल गए। घर वालों को शक होने पर यह बात उन्होंने अन्य रिश्तेदारों को बताई और बाद में थाने में शिकायत दर्ज कराई। पूरा मामला घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है।
दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी फरार
पुलिस ने शिकायत मिलते ही सक्रियता दिखाते हुए दबिश दी और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में —
रामचंद्र देवांगन (40 वर्ष), निवासी धमतरी
नागेंद्र पटेल (36 वर्ष)
शामिल हैं। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि—
“पूरी घटना लूटपाट के इरादे से की गई है। आरोपियों ने फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर घर में घुसकर तलाशी ली और डिजिटल डिवाइस लेकर फरार हो गए। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।”
पैसों की मांग भी की गई
पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि आरोपी में से एक ने बाद में फोन कर सेटलमेंट की बात भी कही। कॉल पर धमकाते हुए कहा गया कि “पैसा दे दो, नहीं तो पूरे परिवार को जेल भेज दिया जाएगा।”
जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक हिंदू संगठन से जुड़ा है और राजनीतिक पार्टी में पदाधिकारी भी बताया जा रहा है।
🚨पुलिस की अपील🚨
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि—
“किसी भी विभाग का अधिकारी कार्यवाही करने आए, तो सबसे पहले उसकी पहचान और दस्तावेज की पुष्टि अवश्य करें। पहचान न करने पर स्पेशल 26 जैसी घटनाएं दोहराई जा सकती हैं।”
धमतरी पुलिस अब इस पूरे मामले को गंभीर लूटकांड मानते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।
