January 20, 2026
1001291161.jpg
Spread the love

28 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….

बिलासपुर:–थाना कोटा क्षेत्र से नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृता को सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। पूरा मामला 27 नवंबर 2025 को सामने आया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित पतासाजी की। जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी रमन चतुर्वेदी (20 वर्ष), निवासी मोहनभाठा अपहृता के साथ मटसगरा के आगे नहर के पास मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची और अपहृता को सुरक्षित बरामद कर लिया।

पुलिस ने आरोपी रमन चतुर्वेदी को मौके से हिरासत में लेकर थाना लाया। आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत कार्रवाई कर 27 नवंबर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

कोटा पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।