January 21, 2026
IMG_20250827_104543.jpg
Spread the love

27 अगस्त 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:– शहर में क्राइम मुक्त के  विरुद्ध सिटी कोतवाली पुलिस की एक और  त्वरित कार्यवाही में दिनांक 20 अगस्त 2025 को प्रार्थी रमेश गोरख उम्र(65) जगमल चौक के मांडवा बस्ती निवासी ने थाना सिटी कोतवाली में किशन यादव उर्फ (कीर्तन) उम्र (35) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि किशन यादव  मधुबन अटवाल निवासी द्वारा मेरे घर के पास आकर शराब पीने के लिए मुझसे पैसे मांगने लगा मेरे मना करने एवं पैसा देने से इनकार करने पर मुझे गंदी गलियां देने लगा और अपने पर्स में रखे नुकीली धारदार टीन के टुकड़े से मुझ पर वार कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी  की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली ने आरोपी के घर मधुबन अटल आवास में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त टीन के नुकीली औजार को जप्त किया एवं उस पर अपराध क्र.434/25 बी.एन.एस. की धारा 19(1),296,115(2) के तहत अपराध अंजीबद कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया

आरोपी का नाम:-
किशन यादव उर्फ कीर्तन,उम्र 35 वर्ष ,पिता कमल यादव निवासी मधुबन अटल आवास थाना– सिटी कोतवाली क्षेत्र बिलासपुर( छ. ग.)