27 अगस्त 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर नगर में विगत 20 जुलाई से श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव आरंभ हुआ है जिसका समापन 29 अगस्त को होगा आज 26 अगस्त को सिंधी युवक समिति के द्वारा चालिहा महोत्सव में आम भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सुबह भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई 9:00 बजे हवन यज्ञ में शामिल हुए समिति के अध्यक्ष और सदस्य 9:30 आरती की गई 10:00 बजे प्रसाद वितरण किया गया दोपहर 1 से 4:00 बजे तक आम भंडारा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्त जन चालिहा उत्सव में पहुंचकर मथा टेका एवं श्रद्धा भाव से भंडारा ग्रहण किया।



समिति के सभी सदस्य जन भी पहुंचे वह इस सेवा कार्य में अपनी सेवा दी ओर भंडारा ग्रहण किया इस अवसर पर श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जगदीश हरद्ववानी के द्वारा सिंधी युवक समिति के संरक्षक कैलाश मलघानी अध्यक्ष मनीष लाहोरानी महामंत्री अमित संतवानी कोषाध्यक्ष मुकेश मूलचंदानी का छाल ओढाकर प्रसाद देकर स्वागत और सम्मान किया गया इस अवसर पर मनीष लाहोरानी ने कहा कि हम बढे भाग्यशाली हैं कि चालिहा महोत्सव में हमें आज सेवा करने का मौका मिला इस पावन अवसर पर हम भगवान झूलेलाल से यही प्रार्थना करते हैं देश में आपसी भाईचारा प्रेम बना रहे विश्व का कल्याण हो।



इस अवसर पर संस्था के बड़ी संख्या में पदाधिकारी सदस्य जन श्रद्धालु गण उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं सिंधु विद्या मंदिर अध्यक्ष कैलाश श्यामनानी, जेठानंद लाहोरानी, राजेश गंगवानी, सन्नी लाहोरानी, गोविंद बतरा, विजय दुसेजा,सुनील आहूजा ओमप्रकाश मनचंदा जय पोपटानी , नानक नागदेव, शयाम हरियानी , विजय हरियानी, हरदास आसवानी इंद्रजीत गंगवानी उत्तम चंद बोदवानी, संजय लालवानी उपस्थित थे।
