27 अगस्त 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर विवेक डे)
शहर में ऑनलाइन ठगी के बढ़ते अपराधों पर शिकंजा कसने बिलासपुर साइबर सेल के द्वारा 26 अगस्त 2025 को बिलासा गुडी में आयोजित कार्यक्रम साइबर सुरक्षा अभियान का सफल आयोजन किया गया इस अवसर पर शहर के पुलिस अधीक्षक माननीय श्री रजनेश सिंह एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख श्री सोनी जी के मार्गदर्शन में साइबर सुरक्षा एवं बैंकिंग लेनदेन के ऊपर कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें चोरी हुए फोन का वितरण उनके स्वामियों को किया गया।

इस अवसर पर साइबर सुरक्षा एवं बैंकिंग फ्रॉड संबंधित जानकारी को पुलिस टीम द्वारा साझा किया गया जिससे कि आम नागरिक सचेत रहें,जो की एक सराहनीय पहल रही। बिलासपुर पुलिस की ओर से इस अवसर पर नगर के सामान्य लोग भी सम्मिलित रहे और नगर वासियों को इसका बहुत लाभ मिला
