January 20, 2026
52599.jpg
Spread the love

कलेक्टर और निगम कमिश्नर ने विकास कार्यों का किया मैदानी निरीक्षण

03 जनवरी 2026

सीजी क्राइम रिपोर्टर….


बिलासपुर:–
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज नगर निगम कमिश्नर श्री प्रकाश कुमार सर्वे के साथ शहर में चल रहे विभिन्न निर्माणाधीन विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छठ घाट में निर्माणाधीन 300 सीटर प्रयास आवासीय विद्यालय के शेष कार्यों को 20 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में किचन, डायनिंग एरिया, कक्षाओं एवं छात्रावास का अवलोकन कर कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। यह कार्य नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है।


निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और निगम कमिश्नर ने अशोक नगर से बिरकोना तथा मंगला चौक से आजाद चौक तक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया और शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मधुबन क्षेत्र में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे प्रस्तावित एजुकेशन हब के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया गया।


कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत कोनी स्थित सिटी बस डिपो में निर्माणाधीन सिटी बस टर्मिनल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की गति तेज कर इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत बिलासपुर को 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं। इसके लिए साढ़े पांच एकड़ क्षेत्र में 11 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से ई-बस टर्मिनल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 13 चार्जिंग स्टेशन, यात्री प्रतीक्षालय, वर्कशॉप, कार्यालय, पार्किंग एवं ग्रीन एरिया की सुविधा विकसित की जा रही है।