03 जनवरी 2026
सीजी क्राइम रिपोर्टर….
बिलासपुर
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग–53 पर सड़क दुर्घटनाओं एवं मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए लाइव मॉक-ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक-ड्रिल में यात्रियों, वाहन चालकों एवं एनएचएआई के फील्ड स्टॉफ को आपात परिस्थितियों में त्वरित और सुरक्षित प्रतिक्रिया देने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान विशेषज्ञों ने हार्ट अटैक की स्थिति में सीपीआर देने की वैज्ञानिक तकनीक का लाइव प्रदर्शन किया तथा अचानक बेहोशी, अत्यधिक रक्तस्राव और सांस लेने में कठिनाई जैसी स्थितियों में प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने और आवश्यक सावधानियों के बारे में भी बताया गया।
एनएचएआई द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान कोहरे व रात्रि यात्रा में दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जा रहे हैं तथा वाहन चालकों से हेलमेट, सीट बेल्ट और गति सीमा का पालन करने की अपील की जा रही है।
