January 20, 2026
GridArt_20260103_232011034.jpg
Spread the love

03 जनवरी 2026

सीजी क्राइम रिपोर्टर…..


बिलासपुर:–
नगर निगम बिलासपुर ने अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए कोनी क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है। शहर में चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं निगम कमिश्नर श्री प्रकाश कुमार सर्वे ने कोनी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।


कलेक्टर एवं निगम कमिश्नर के निर्देश पर नगर निगम की अतिक्रमण शाखा एवं जोन क्रमांक–8 की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बनाए गए मार्ग, बाउंड्रीवाल तथा लगाए गए बिजली/लाइट पोल को उखाड़ दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोनी क्षेत्र में खसरा नंबर 235 की लगभग दो एकड़ भूमि पर भूमि स्वामी केशव पाण्डेय, वीणा पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय एवं अंकित पाण्डेय द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसी प्रकार गुड़ाखू फैक्ट्री के सामने एवं कंचन विहार के पीछे खसरा नंबर 191/1, 191/6, 191/2, 191/5, 191/3 एवं 191/4 में स्थित लगभग तीन एकड़ भूमि पर स्वयंराज बिल्डर द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। दोनों ही मामलों में नगर निगम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की गई।


निगम कमिश्नर श्री प्रकाश कुमार सर्वे ने स्पष्ट किया है कि शहर में कहीं भी अवैध प्लाटिंग पाए जाने पर नगर निगम द्वारा आगे भी लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।


अवैध निर्माण पर नोटिस जारी
इसके अलावा व्यापार विहार क्षेत्र में प्लेनेटेरियम के पास नियम विरुद्ध भवन निर्माण करने पर कैलाश माघवानी को तथा व्यापार विहार स्थित बी-9 भूमि में अनुमति के विपरीत निर्माण करने पर आशीष अग्रवाल, अमर अग्रवाल एवं अभिषेक अग्रवाल को नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया है।