15 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……
बिलासपुर/तखतपुर
ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के कार्यों की पारदर्शिता और आम नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद पंचायत तखतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सत्यव्रत तिवारी ने सोमवार को चार ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल के निर्देश पर किया गया।
निरीक्षण के दौरान कई पंचायत कार्यालय कार्यालयीन समय में बंद पाए गए तथा संबंधित पंचायत सचिव बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले। इस पर जनपद सीईओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी नदारद सचिवों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है।

जानकारी के अनुसार जनपद सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत परसदा, भरनी, चोरभट्टीकला एवं चोरभट्टीखुर्द का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत परसदा में सचिव ब्रजेश साहू बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। वहीं ग्राम पंचायत भरनी का पंचायत कार्यालय बंद मिला, जहां सचिव वीरेंद्र ध्रुव अनुपस्थित थे। इसी तरह ग्राम पंचायत चोरभट्टीकला का कार्यालय भी कार्यालयीन समय में बंद पाया गया और सचिव कु. मनीता कश्यप मौजूद नहीं थीं। ग्राम पंचायत चोरभट्टीखुर्द में भी पंचायत कार्यालय बंद मिला तथा सचिव श्रीमती प्रीति ध्रुव अनुपस्थित पाई गईं।
जनपद पंचायत सीईओ ने सभी मामलों को गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित सचिवों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रकरण सीईओ जिला पंचायत को भेज दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायतों में समय पर उपस्थिति और जनसेवा में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
