13 दिसंबर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर/बेलगहना
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज प्रशासन की टीम ने दो अलग-अलग संस्थानों से बड़ी मात्रा में अवैध धान जब्त किया है।

नायब तहसीलदार बेलगहना श्री समर्थ थवाईत, कोटा मंडी के उप निरीक्षक श्री सी.जी. गोस्वामी एवं श्री नीतिश नायक की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम कोंचरा स्थित यंग प्रोविजन स्टोर से 117 कट्टा (46 क्विंटल 80 किलोग्राम) तथा ग्राम मचगंवा स्थित अरिहंत राइस मिल से 122 कट्टा (48 क्विंटल 80 किलोग्राम) अवैध धान जब्त किया गया। जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
दोनों मामलों में धान को मंडी अधिनियम के तहत जब्त कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कलेक्टर के निर्देशानुसार धान खरीदी की पूरी अवधि के दौरान इस तरह की छापेमार कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
