13 दिसंबर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
रायपुर/बिलासपुर
उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव से छह बार की बॉक्सिंग विश्व चैंपियन एवं ओलंपिक पदक विजेता एम.सी. मैरी कॉम ने नवा रायपुर स्थित शासकीय निवास में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान राज्य में खेल सुविधाओं के विकास और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने पर चर्चा हुई।

मैरी कॉम बस्तर ओलंपिक-2025 के शुभारंभ समारोह में शामिल होने छत्तीसगढ़ आई थीं। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने उनकी खेल यात्रा की प्रशंसा करते हुए उन्हें देश का गौरव बताया और बस्तर के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
मैरी कॉम ने बस्तर ओलंपिक की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया।
