January 20, 2026
IMG-20251211-WA0045.jpg
Spread the love

12 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…..

बिलासपुर/सकरी…..

बिलासपुर:–थाना सकरी: स्थानीय थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुए आपसी संघर्ष में एक व्यक्ति की लोहे के धारदार टंगली से सिर पर प्रहार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एफआईआर दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर तीन प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।

घटना के संबंध में, दिनांक 11 दिसंबर 2025 को मयंक यादव पुत्र मनबोध यादव निवासी ग्राम चोरभटठीखुर्द थाना सकरी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता मनबोध यादव (उम्र 48 वर्ष) का शव भैराबांधा तालाब के निकट खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मर्ग क्रमांक 117/2025 और अपराध क्रमांक 956/2025 के तहत मामला दर्ज करते हुए धारा 103(1), 61(2) बीएनएस एवं 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई शुरू की।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री निमितेष सिंह परिहार के कड़े मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी ने अपराध की गंभीरता समझते हुए तुरंत एक विशेष टीम गठित की। एसआई सुरेंद्र तिवारी ने अपनी टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन कर तत्काल गिरफ्तारियां कीं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम एवं पता:

1.गौतमचंद साहू (उम्र 33 वर्ष), पिता हरिशचंद्र साहू, ग्राम चोरभटठीखुर्द

2.गुलाबचंद साहू (उम्र 30 वर्ष), पिता हरिशचंद्र साहू, ग्राम चोरभटठीखुर्द

3.अजयराम ध्रुव (उम्र 22 वर्ष), पिता सुखीराम, ग्राम दैहानपारा, चोरभटठीखुर्द

इन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस महत्वपूर्ण और त्वरित कार्यवाही में एसआई विजय चौधरी, सउनि सुरेंद्र तिवारी, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, प्रआर रवि कुमार लहरे, प्रआर लक्ष्मीकांत कश्यप, आर सुमंत कश्यप, रूपेश कौशिक, आशीष शर्मा, अमित पोर्ते, कलीराम यादव, मनोज बघेल, विनोद शास्त्री एवं पवन बंजारे की उल्लेखनीय भूमिका रही।

पुलिस विभाग जनता से अपील करता है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और ऐसे किसी भी प्रकार की हिंसा को पनपने न दें। प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन इस प्रकार के अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए हैं, और शीघ्र एवं प्रभावी कार्रवाई जारी रखेंगे।