January 20, 2026
IMG-20251211-WA0064.jpg
Spread the love

पुरानी रंजिश में युवक की निर्मम हत्या, शव तालाब में फेंका गया

11 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर….

बिलासपुर/कोटा

थाना कोटा पुलिस ने 3 दिनों की तत्परता से एक नृशंस हत्या का सफल खुलासा किया है। पुरानी रंजिश के चलते युवक धीरज साहू की हत्या कर शव को घोड़ा मार स्थित बांधा तालाब में फेंका गया था।

पुलिस की संयुक्त टीम

👉जिसमें ACCU, डॉग स्क्वाड और एफएसएल शामिल थे

👉जांच-पड़ताल के लिए सैकड़ों CCTV फुटेज और

👉हजारों मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण कर सफल गिरफ्तारी की।

घटना का विवरण:–

30 नवंबर 2025 की रात धीरज साहू अपने पोल्ट्री फार्म में सोने गया था, लेकिन अगले दिन उसका कोई पता नहीं चला।1 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई और तलाश शुरू हुई।7 दिसंबर को बांधा तालाब में संदिग्ध शव मिला, जिसकी पहचान मृतक धीरज के तौर पर हुई।

पोस्टमार्टम ने हत्या की पुष्टि की, पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर जांच तेज की।

पुलिस की कार्यवाही और सफलता:–

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्चना झा व SDOP मस्तूरी लालचंद मोहले की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

👉नजदीकी मुख्य मार्गों के CCTV कैमरों का बारीकी से विश्लेषण किया गया।

👉परिवार, मित्रों और संदिग्धों से पूछताछ की गई।

👉तकनीकी टीम ने हजारों मोबाइल नंबरों का गहन विश्लेषण किया।

हत्या का खुलासा और अपराध

स्वीकारोक्ति जांच में दो आरोपी अनिल कुमार साहू (28) और जगन्नाथ उर्फ अंगद साहू (18) सामने आए।

उन्होंने हत्या स्वीकार की और बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व हुई रंजिश के कारण ये कदम उठाया गया।

30 नवंबर की रात दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से पहुंचे और मृतक को बहाने से बुलाकर चाकू से हमला करके हत्या कर दी।शव पर पत्थर बांधकर तालाब में फेंक दिया गया, अपराध में प्रयुक्त सामान को कोरी डेम में फेंकने की भी बात कही।

गिरफ्तारी और आगे की कार्यवाही

हत्या में इस्तेमाल

1.मोटरसाइकिल

2.चाकू

3.पत्थर के साथ

दोनों आरोपियों को 11 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस टीम की सराहना

थाना प्रभारी निरीक्षक तोप सिंह नवरंग, ACCU प्रभारी अजहरुद्दीन, उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य सहित डॉग स्क्वाड, एफएसएल और अन्य कर्मियों के उत्कृष्ट समन्वय, तकनीकी दक्षता एवं सतर्कता के लिए प्रशंसा की गई है।