January 20, 2026
1001333619.jpg
Spread the love

11 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर….

बिलासपुर:–जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ कलेक्टर के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई जारी है। पांच स्थानों पर छापामारी कर कुल 106.8 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया, जिसकी कीमत सवा तीन लाख रुपये से अधिक है।

प्रमुख जगहों से भारी मात्रा में अवैध धान जब्तकृषि उपज मंडी समिति के तहत

कोटा क्षेत्र के मारुती ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम से 26 क्विंटल,

बिलासपुर क्षेत्र के दोल राम पटेल के गोदाम से 24 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया।

इसके अलावा पटेल किराना स्टोर, नारायण किराना स्टोर और ग्राम खैरा पंधी के मदन पटेल के दुकान से कुल मिलाकर अतिरिक्त 56.8 क्विंटल अवैध धान बरामद हुआ।

मंडी अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाहीजांच दल ने अवैध धान जब्ती के साथ मंडी अधिनियम के तहत संबंधित दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की है।

कलेक्टर ने धान खरीदी की पूरी अवधि तक इस प्रकार की छापेमारी जारी रखने के निर्देश दिए हैं ताकि अवैध व्यापार पर रोक लगाई जा सके।प्रशासन की सख्ती से बढ़ी उम्मीदेंजिले में खाद्य सुरक्षा और किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए यह अभियान अहम माना जा रहा है।

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध धान व्यापार में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।