January 20, 2026
1001334404.jpg
Spread the love

12 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर/जगदलपुर


जगदलपुर/बिलासपुर:–मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में बस्तर ओलंपिक-2025 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।

आपका मुख्यमंत्री आपके समाज के बीच का है, आपका भाई है…आप आगे बढ़ें, सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है,”

उन्होंने खिलाडीयों को संबोधित करते हुए कहा।बस्तर संभाग के सातों जिलों (बीजापुर, दंतेवाडा,कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, बस्तर) और नुवाबाट के करीब 3,500 खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

इस वर्ष 3,92,000 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 2,27,000 से अधिक महिलाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने बस्तर को शांति, समरसता और समृद्धि की ओर अग्रसर बताते हुए कहा कि ओलंपिक युवाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगा। विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण मिलेगा, तथा ओलंपिक मेडलिस्टों को गोल्ड के लिए 3 करोड़, सिल्वर के लिए 2 करोड़ और ब्रॉन्ज के लिए 1 करोड़ रुपये की सम्मान निधि दी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा, वनमंत्री श्री केदार कश्यप तथा पद्मश्री एम.सी. मेरीकॉम ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

मशाल को सुकमा के विजय डोडी और नारायणपुर की सलोनी कवाची ने प्रज्ज्वलित किया। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और आतिशबाजी हुई।