बिलासपुर/कोटा/बेलगहना
02 दिसंबर 2025 को पेंड्रा-रतनपुर मुख्य मार्ग के बंजारीघाट केन्दा में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसके बाद उसी रात वाहन में आग लग गई थी। इस गंभीर अपराध की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

दीप ट्रैवेल्स की बस (CG 10 G 0336) चालक की लापरवाही से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई और बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर घाट में फंस गई।
उसी रात बस में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली थी।जांच में सामने आया कि बस के खलासी शिवा उर्फ शेरप्रताप सिंह (29), जो कि देवकली चौकी सिंगपुर, थाना मेहनगर, जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश का निवासी है, ने वाहन स्वामी संदीप कुमार साहू के साथ मनमुटाव होने पर सुनसान जगह का फायदा उठाकर सीट के फोम में आग लगा दी।
आरोपी ने आग लगाने की असली घटना छुपाने के लिए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगाई गई होने की झूठी सूचना भी दी।
पुलिस ने धारा 326 (च) एवं 324 (5) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की। पुलिस टीम ने जांच पूरी कर दिनांक 11.12.2025 को आरोपी शिवा उर्फ शेरप्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
