11 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…..
बिलासपुर/सकरी
बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरभट्टी खुर्द कला गांव में बुधवार रात एक भयावह वारदात हुई। पूर्व सरपंच मनबोध यादव की शव रंजित हालत में मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की शुरुआत और शव का पता चलना:–
मनबोध यादव बुधवार रात लगभग 8 बजे अपनी स्कूटी से घर से निकले थे और घर वापस नहीं लौटे। अगले दिन सुबह खोजबीन के दौरान उनका खून से लथपथ शव गांव के पास मुर्गा फार्म हाउस के निकट झाड़ियों में मिला। जांच पर पता चला कि उनके सिर पर धारदार हथियार से कई घातक वार किए गए थे, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

पुराने विवाद से जुड़ा हत्या का कारण:–
पुलिस की पूछताछ और जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपियों के बीच जमीन के लेकर पुराना विवाद था। यह विवाद इस हत्या की मुख्य वजह बना।

वारदात का पूरा घटनाक्रम:–
पूर्व सरपंच मनबोध यादव तालाब किनारे अजय नामक युवक के साथ शराब पी रहे थे। अजय ने गुलाब चंद्र साहू को फोन कर यह जानकारी दी कि मनबोध यादव तालाब के पास है। सूचना पाते ही गौतम चंद्र साहू अपने भाई गुलाब के साथ मौके पर पहुंचा। दोनों ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस की तेज़ कार्रवाई और गिरफ्तारीपुलिस ने मुख्य आरोपी गौतम चंद्र साहू, उसके भाई गुलाब चंद्र साहू और सहयोगी अजय को गिरफ्तार कर लिया है। सभी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस मामला गहराई से जांच रही है ताकि अन्य पहलुओं को भी उजागर किया जा सके।
इस भयावह घटना से क्षेत्र में भय और शोक फैल गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरा मामला सार्वजनिक किया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
