11 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……
बिलासपुर/तखतपुर:–थाना तखतपुर पुलिस ने 09 दिसंबर को हुए एक गंभीर वक्तव्य के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
आरोपी के नाम:–
1.बहोरिक यादव उर्फ बिल्ला, उम्र 23, निवासी ग्राम करही।
2.सूर्य कुमार यादव उर्फ सूर्या, उम्र 20, ग्राम करही।
3.विवेक यादव उर्फ बादशाह, उम्र 20, ग्राम फिरंगीपारा।
एक विधि से संघर्षरत बालक।

घटना का विवरण:–
दिनांक 09.12.2025 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बहोरिक यादव मोटर सायकल एक्चेंज करने के नाम पर कादीर आटो बजाज शोरूम आया और अपशब्द कहकर चला गया। बाद में वह चाकू लेकर अपने साथियों के साथ वापस आया और दुकान में उपस्थित अमित वैष्णव के साथ गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाईप्राप्त शिकायत के बाद पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचित कर आरोपियों की घेराबंदी की। रेड के दौरान तीन आरोपी और एक विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार किए गए। चाकू जब्त कर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 भी प्रकरण में जोड़ी गई।
वर्तमान स्थिति:–
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। थाना तखतपुर इस मामले की जांच जारी रख है।
