January 20, 2026
GridArt_20251210_200316890.jpg
Spread the love

पीएम जनमन आवास, छात्रावास और पेयजल सुविधाओं का लिया जायज़ा, बच्चों को किया मार्गदर्शन

10 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….

बिलासपुर:–शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने जिले के बैगा आदिवासी बहुल क्षेत्रों का भ्रमण कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने कोटा विकासखंड के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विशेष रूप से पीएम जनमन योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की।

कलेक्टर और सीईओ ने जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम कुरदर, उमरिया तथा इनके आश्रित ग्रामों में पहुंचकर शासन की विभिन्न योजनाओं से मिल रहे लाभों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों को अपने बीच पाकर बैगा समुदाय के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं और जरूरतें अधिकारियों के समक्ष रखीं।

ग्रामीणों ने रखी प्रमुख मांगें

ग्रामीणों ने पेयजल, पीडीएस भवन, मोबाइल टावर, बिजली के खंभे, स्कूल के लिए अतिरिक्त कक्ष जैसी आवश्यक मांगें रखीं। कलेक्टर ने इन सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने महतारी वंदन योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा, आय एवं जाति प्रमाण पत्र जैसे लाभों से वंचित पात्र परिवारों को शीघ्र लाभ दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जनमन आवासों का पैदल निरीक्षण

कलेक्टर ने गलियों और मोहल्लों में पैदल भ्रमण कर पीएम जनमन आवासों का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं को समझते हुए अधिकारियों को तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नरेगा में मस्टर रोल भरने तथा 150 दिवस की मांग आधारित कार्य योजना तैयार करने पर भी जोर दिया। ग्रामीणों द्वारा कुआं निर्माण की मांग पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

छात्रावास पहुंचकर बच्चों से किया संवाद

कलेक्टर ने आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण कर वहां रह रहे बच्चों से सीधे संवाद किया। उन्होंने छात्रावास में मिलने वाले भोजन, बिस्तर, गर्म कपड़े और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। बच्चों से उनके भविष्य के सपनों के बारे में पूछकर उन्हें बेहतर शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।

अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर जनपद सीईओ, तहसीलदार, एपीओ, जिला समन्वयक, सब इंजीनियर सहित स्थानीय फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।