January 20, 2026
1001330003.jpg
Spread the love

तिफरा सब्जी मंडी रोड पर मिली अधजली लाश की हुई पहचान, शराब विवाद में पत्थर से की गई थी हत्या

10 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:–सिरगिटटी थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग एक माह पूर्व सब्जी मंडी रोड तिफरा में मिली अधजली अज्ञात लाश के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। तकनीकी साक्ष्य, टावर डंप, सीसीटीवी फुटेज व गहन पूछताछ के आधार पर पुलिस ने न केवल मृतक की पहचान की, बल्कि हत्या के आरोपियों तक भी पहुंच बनाई।

7 नवम्बर को मिली थी अधजली लाश

दिनांक 07 नवम्बर 2025 को होटल ग्रैंड लोटस के पीछे झाड़ियों में एक अज्ञात पुरुष का अधजला शव मिला था। पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर शव की पहचान के लिए इश्तहार जारी किए। प्रदेश के सभी जिलों व थाना क्षेत्रों में दर्ज गुम इंसान रिपोर्टों से मिलान किया गया और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से एक मोबाइल नंबर की पहचान की गई।

इसके आधार पर परिजनों से संपर्क कर मृतक की पहचान गोपाल पिता मुन्ना कोल, उम्र 26 वर्ष, निवासी सेमिया नेवारी, थाना जुगैल, जिला सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) के रूप में की गई।

शराब पीते समय हुआ विवाद, पत्थर से कुचलकर की हत्या

जांच में सामने आया कि घटना की रात मृतक गोपाल तिफरा स्थित होटल ग्रैंड लोटस के पीछे सब्जी मंडी रोड के किनारे शराब पी रहा था। उसी समय वहां दोनों आरोपी भी शराब पीने पहुंचे। शराब सेवन के दौरान मृतक का आरोपी धनेश लोधी उर्फ राजू से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर गोपाल के साथ मारपीट की और पास में पड़े पत्थर से उसके सिर पर घातक वार कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद पहचान छुपाने के इरादे से आरोपियों ने मृतक के शव और कपड़ों को जला दिया था।

तकनीकी जांच और सटीक रणनीति से खुला राज

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में थाना सिरगिटटी, सिविल लाइन, सरकंडा, तारबाहर, ACCU एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई।
टीम ने टावर डंप, सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय सूचनाएं और मुखबिर तंत्र के जरिए संदिग्धों की पहचान की।

लगातार पतासाजी के बाद पुलिस ने दोनों संदिग्ध—

1. अरुण दास मानिकपुरी, पिता सुम्मत दास मानिकपुरी, उम्र 30 वर्ष, निवासी अभिलाषा परिसर तिफरा (स्थायी पता – बड़े भटली, थाना जरहागांव, जिला मुंगेली)

2. धनेश लोधी उर्फ राजू, पिता सिद्वराम लोधी, उम्र 34 वर्ष, निवासी यातायात नगर वार्ड नं. 08, तिफरा

को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 692/2025, धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया है।