January 20, 2026
IMG-20251210-WA0019.jpg
Spread the love

10 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….

एक आरोपी गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

बिलासपुर/कोनी:–अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए थाना कोनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 पाव देसी प्लेन शराब जब्त की है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 10 दिसम्बर 2025 को कोनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम कछार कचरा फैक्ट्री के पास से देशी प्लेन शराब लेकर ग्राम कछार की ओर जा रहा है।

सूचना मिलते ही कोनी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके हाथ में रखे झोले से कांच की शीशियों में भरी 39 पाव (प्रत्येक 180 एमएल) देसी प्लेन शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 3120 रुपये है, बरामद की गई।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम विक्रम पटेल पिता बिहारी पटेल, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम कछार, थाना कोनी, जिला बिलासपुर बताया। आरोपी शराब रखने संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमांड पर पेश किया।

कोनी पुलिस की जनअपील

कोनी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।