January 20, 2026
1001324156.jpg
Spread the love

बिलासपुर। थाना रतनपुर क्षेत्र के ग्राम भैसाझार जंगल में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को बिलासपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के मामले में दो सगे भाइयों रंजीत खाण्डे और सुधीर खाण्डे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूर्व रंजिश के चलते लोहे के पाइप और लकड़ी के बेंत से हत्या करना स्वीकार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 दिसंबर 2025 को सूर्यप्रकाश बघेल की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना रतनपुर में दर्ज कराई गई थी। तलाश के दौरान 05 दिसंबर को भैसाझार जंगल में झाड़ियों के बीच उसकी मोटरसाइकिल और शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। इसके बाद अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अर्चना झा, एसडीओपी श्री लालचंद मोहले, एफएसएल व डॉग स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंची। तकनीकी साक्ष्यों व गहन पूछताछ के आधार पर संदेही रंजीत खाण्डे (23 वर्ष) और सुधीर खाण्डे (21 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ने अपराध स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और हथियार जब्त कर लिए गए हैं।

पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य संभावित सहयोगियों की भी जांच की जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कमलेश कुमार बंजारे, साइबर सेल और पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।