January 20, 2026
1001322906.jpg
Spread the love

08 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:–भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़, जिला संघ बिलासपुर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन पचमढ़ी में 08 से 12 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। इस शिविर में बिलासपुर जिले से 63 स्काउट-गाइड प्रतिभागी सहभागिता कर रहे हैं।

शिविर में भाग लेने हेतु जिले से 28 स्काउट एवं 31 गाइड कुल 63 प्रतिभागी आज 07 दिसंबर 2025 को रेलवे स्टेशन बिलासपुर से पिपरिया के लिए रवाना हुए।

प्रतिभागियों के साथ प्रभारी के रूप में स्काउट मास्टर श्री सुरेश साहू एवं श्री राजेन्द्र कौशिक, तथा गाइड प्रभारी श्रीमती रश्मि तिवारी एवं श्रीमती आराधना लिंकन सहभागिता निभा रहे हैं।

शिविर में शामिल सभी प्रतिभागियों को राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंदरजीत सिंह खालसा, राज्य सचिव श्री जितेन्द्र कुमार साहू, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी एवं जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला आयुक्त स्काउट श्री विजय टांडे ने सफल सहभागिता हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

प्रतिभागियों के रवाना होने के अवसर पर जिला सचिव सुश्री लता यादव, डीओसी स्काउट श्री महेन्द्र बाबू टंडन, डीओसी गाइड डॉ. पूनम सिंह, डीटीसी स्काउट श्री संतोष त्रिपाठी, डीटीसी गाइड श्रीमती माधुरी यादव, श्री मुरली मोहन दास (रेलवे ट्राफिक कंट्रोलर) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सदस्य उपस्थित रहे।