06 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर:–भारत रत्न, संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव आंबेडकर ज्ञान केन्द्र, बिलासपुर में श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह केन्द्र निर्धन एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्रदान करता है।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात उपस्थित पदाधिकारियों, आमंत्रित अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन धारण कर डॉ. आंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रो. जी. पी. रात्रे, श्री कमल डहरिया, श्री सी. एस. खांडे, श्री जितेंद्र पाटले, श्री विन्द्राप्रसाद सहित संस्थान के अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने डॉ. आंबेडकर द्वारा भारतीय संविधान निर्माण, सामाजिक न्याय, समता और बंधुता की स्थापना के लिए किए गए ऐतिहासिक योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में संवैधानिक मूल्यों, सामाजिक समानता और जागरूकता को बढ़ावा देना था। डॉ. भीमराव आंबेडकर ज्ञान केन्द्र द्वारा समय-समय पर बाबा साहब के जीवन, विचार एवं संघर्ष से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, जिससे विद्यार्थियों को निरंतर प्रेरणा मिलती रहती है।
