06 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर/चक्करभाटा।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में पूरे देश में भ्रमण कर रही स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का शुभारंभ चक्करभाटा स्थित श्री झूलेलाल मंदिर से भक्तिभाव के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर पूज्य संत सांई लाल दास साहेब जी एवं बिल्हा विधायक माननीय धरमलाल कौशिक, डॉ. ललित मखीजा ने संयुक्त रूप से रथ को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए रवाना किया।

रथ यात्रा के शुभारंभ से पूर्व संस्था के पदाधिकारी गण श्री झूलेलाल मंदिर पहुंचे, जहां इन दिनों चालीहा महोत्सव का आयोजन चल रहा है। सभी अतिथियों ने विधिवत मंदिर में माथा टेककर संत सांई लाल दास जी से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने संत जी को स्वदेशी आंदोलन के उद्देश्य, घर-घर तक स्वदेशी पहुंचाने की योजना तथा स्वदेशी वस्तुओं के सामाजिक व आर्थिक लाभों की जानकारी भी दी।

संत सांई लाल दास जी ने मंदिर में पधारे सभी अतिथियों का सम्मान कर आशीर्वाद प्रदान किया और स्वदेशी अभियान को राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर चक्करभाटा नगर के बड़ी संख्या में व्यापारीगण, श्रद्धालु एवं भक्तजन उपस्थित रहे, जिन्होंने रथ यात्रा का भावपूर्ण स्वागत किया।

धार्मिक वातावरण, ढोल-नगाड़ों और जयघोष के बीच स्वदेशी संकल्प रथ को बिलासपुर की ओर रवाना किया गया, जिससे समूचा क्षेत्र भक्तिमय और राष्ट्रभाव से ओतप्रोत हो उठा।
उपरोक्त जानकारी हीरा नंद सिंह जी के द्वारा प्राप्त हुई।
