27 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर….….
बिलासपुर, 27 नवंबर। कलेक्टर के निर्देश पर अवैध धान खरीदी–बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन ने आज फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 355 बोरी (142 क्विंटल) धान जब्त किया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत करीब साढ़े 4 लाख रुपये बताई जा रही है।
प्रशासन को सूचना मिली थी कि कुछ व्यापारी बिना वैध दस्तावेजों के धान को संग्रहीत कर अवैध व्यवसाय कर रहे हैं तथा आशंका थी कि यह धान सांठगांठ कर किसी सोसाइटी में खपाया जा सकता है। सूचना पर तत्काल राजस्व विभाग के नेतृत्व में खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की।

जिला खाद्य अधिकारी के अनुसार—
मस्तूरी विकासखंड के ग्राम किरारी में दो व्यापारियों के कब्जे से 115 बोरी (46 क्विंटल) धान जब्त
बेलगहना विशेष ट्रेडर्स से 90 बोरी (36 क्विंटल) धान बरामद
तखतपुर तहसील में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 150 बोरी (60 क्विंटल) धान जब्त
कुल मिलाकर 355 बोरी (142 क्विंटल) धान ज़ब्त किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि अवैध धान कारोबार पर रोक लगाने हेतु ऐसी संयुक्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
