27 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोनी पुलिस ने गांव जलसों में दबिश देकर दो आरोपियों को 21 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कुल कीमत लगभग 4200 रुपये बताई गई है।
थाना कोनी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम जलसों में दो व्यक्ति घर के आंगन और बाजार क्षेत्र में प्लास्टिक जरीकेन में कच्ची महुआ शराब रखकर ग्राहकों की तलाश कर बिक्री की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेड कार्रवाई की।

तलाशी के दौरान आरोपी तीजराम वर्मा (30 वर्ष) के कब्जे से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत ₹1800, तथा उत्तम वर्मा (29 वर्ष) के कब्जे से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत ₹2400 जब्त की गई। दोनों आरोपी ग्राम जलसों, थाना कोनी निवासी हैं।
कुल 21 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है तथा उन्हें माननीय न्यायालय में रिमांड पर पेश किया जाएगा।
कोनी पुलिस ने बताया कि अवैध शराब कारोबार पर कड़ी निगरानी रखते हुए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
