January 20, 2026
img_20251121_1302274053726257788509741.jpg
Spread the love

21 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:–सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो और फोटो में चौकी मोपका परिसर में शराब सेवन करते दिखाई देने वाले दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा जारी आदेश में आरक्षक 1057 संतोष राठौर एवं आरक्षक 1364 धनेष साहू को पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने तथा अनुशासनहीन आचरण के चलते तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र बिलासपुर संबद्ध करने का आदेश दिया गया है।

जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि एक अनुशासित बल का सदस्य होने के बावजूद दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा विभागीय सेवा शर्तों का उल्लंघन किया गया तथा ड्यूटी के दौरान कर्तव्य में लापरवाही व उदासीनता प्रदर्शित की गई, जो गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है।

इस मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक मस्तूरी को सौंपी गई है, जिन्हें 07 दिनों के भीतर आवश्यक अभिलेखों सहित प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

आदेश की प्रतिलिपि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा, रक्षित निरीक्षक बिलासपुर सहित संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है। उक्त आदेश का पालन कराने हेतु चौकी प्रभारी मोपका को भी निर्देशित किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि पुलिस बल की गरिमा और अनुशासन से समझौता करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई पुलिस विभाग की शुचिता, उत्तरदायित्व और अनुशासन बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।