दीपावली पर बिलासपुर में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने किया पैदल भ्रमण…..

Spread the love

20 अक्टूबर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……।


बिलासपुर:–महापर्व दीपावली के अवसर पर शहर की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ शहर के विभिन्न व्यस्ततम क्षेत्रों का पैदल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने देवकीनंदन चौक, राघवेंद्र तिराहा, सिम्स चौक, कोरोना चौक, सदर बाजार, गोल बाजार, महामाया चौक, गांधी चौक, शिव टॉकीज चौक, तारबहार चौक, सीएमडी चौक, सत्यम चौक सहित शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का भ्रमण कर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान एसएसपी रजनेश सिंह ने अधीनस्थ स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में यातायात बाधित न हो। उन्होंने मुख्य मार्गों में दुकान संचालकों, फुटकर व्यापारियों, ठेला-घूमटी और फेरीवालों से संवाद करते हुए उन्हें व्यवस्था बनाए रखने और आवागमन सुचारू रखने की समझाइश दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को ब्रीफिंग करते हुए दीपोत्सव के दौरान सुरक्षा के सभी पहलुओं पर सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों की ग्राउंड लेवल रिपोर्ट प्राप्त कर त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए।

शहर में संचालित पटाखा दुकानों एवं ज्वलनशील पदार्थ विक्रेताओं को भी सुरक्षा के प्रति सजग रहने की हिदायत दी गई। सभी पटाखा दुकानदारों को फायर एक्सटिंग्विशर एवं ज्वलन नाशक सामग्री अपने प्रतिष्ठान के पास रखने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से मिट्टी के दीप एवं पारंपरिक पूजन सामग्री विक्रय करने वाले आंचलिक विक्रेताओं को प्रोत्साहित करते हुए पुलिस अधिकारियों ने दीपावली पर स्थानीय उत्पादों की खरीदी कर परंपरागत दीपों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर/ग्रामीण) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे, सीएसपी कोतवाली श्री गगन कुमार, सहित समस्त थाना प्रभारी एवं अधीनस्थ स्टाफ उपस्थित रहे।