21 अक्टूबर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…..।
बिलासपुर:–थाना सिविल लाइन पुलिस ने त्योहारी सीजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत गश्त के दौरान संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर संभावित वारदात को टाल दिया।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को पुलिस दल मंगला आजाद चौक क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर था, इसी दौरान एक युवक की गतिविधियाँ संदिग्ध प्रतीत हुईं। पुलिस ने तत्काल उसे रोका और तलाशी लेने पर उसके पास से लोहे का बटनदार चाकू बरामद किया।

पुलिस की तत्परता से किसी अप्रिय घटना को होने से पहले ही रोका जा सका। युवक की पहचान राहुल पटेल पिता राजू पटेल, उम्र 19 वर्ष, निवासी माता चौरा मंगला, थाना सिविल लाइन के रूप में हुई है।

आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि दीपावली के मद्देनज़र शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और सघन गश्त जारी है।
