January 20, 2026
1001139838.jpg
Spread the love

03 अक्टूबर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–मस्तूरी-मल्हार पुलिस ने एक बड़ी सुपारी किलिंग साजिश का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने ₹5 लाख में महिला की हत्या का सौदा तय किया था, जिसमें से ₹70 हजार अग्रिम राशि भी दी गई थी।

मामला थाना मल्हार क्षेत्र का है। प्रार्थी बृहस्पति श्रीवास ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 26 सितंबर की सुबह उनकी बहन सतरूपा बाई जब घर से बाहर निकलीं, तो दो नकाबपोश हमलावरों ने उन पर लाठी से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर प्रार्थी को भी गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने घायलों को तत्काल जे.जे. हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने सतरूपा की हालत को डेंजर प्रकृति का बताया।

जांच के दौरान पुलिस ने आहत व गवाहों के बयान, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि करीब चार माह पहले तनीद गांव के नूतन कर्ष व टेकराम केंवट ने सतरूपा श्रीवास को मारने के लिए ₹5 लाख में सौदा तय किया था। इसके एवज में ₹70 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे।

आरोपी नूतन कर्ष, टेकराम केंवट, कृष्ण कुमार श्रीवास और विष्णु प्रसाद श्रीवास ने 25 सितंबर को एक मोटरसाइकिल (सीजी 11 एएक्स 7334) से मल्हार पहुंचकर योजना बनाई और अगले दिन सुबह हमला किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 लाठियां, मोटरसाइकिल और आरोपियों के कपड़े बरामद किए हैं।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक ओंकार धर दीवान, प्रआर 1339 मनोज राजपूत, आरक्षक मनोहर तिग्गा, किशन राय, अभिजीत सिंड, श्यामलाल सोनवानी, संनोहर जगत और थाना पचपेड़ी की टीम की अहम भूमिका रही।