दुर्गा विसर्जन पर यातायात पुलिस की अपील – नियमों का पालन कर बनें सुरक्षित यातायात के सहभागी……

Spread the love

03 अक्टुबर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

 डायवर्सन, नो-एंट्री, पार्किंग एवं एकांगी मार्ग का पालन करने नागरिकों से अपील।


 शहर के व्यस्ततम चौक-चौराहों पर यातायात का अतिरिक्त बल तैनात।


 बीट, पॉइंट, हाइवे व क्रेन पेट्रोलिंग के माध्यम से पुलिस रहेगी मुस्तैद।


 विसर्जन स्थल/घाट पर सुरक्षा मापदंडों का पालन कर प्रतिमा विसर्जन की अपील।


 शोभा यात्रा व जुलूस के दौरान सांस्कृतिक मर्यादा के अनुरूप साउंड संचालन की हिदायत।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

➡️ वाहन चालकों से अपील –

शराब पीकर, तेज गति, रांग साइड, बिना हेलमेट/सीटबेल्ट वाहन न चलाएँ।

मालवाहक में सवारी, दुपहिया पर ट्रिपल सवारी न करें।

यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें।

समिति व आयोजकों से आग्रह –

मार्ग बाधित न करते हुए टेंट/पंडाल लगाएँ।

भीड़ नियंत्रण हेतु वालंटियर नियुक्त करें।

साउंड सिस्टम संयमित रखें।

व्यवसायियों से अनुरोध –

मुख्य मार्ग छोड़कर ही दुकान/ठेला लगाएँ।

जुलूस मार्ग पर अव्यवस्था न करें।

यातायात व्यवस्था –

भीड़भाड़ वाले इलाकों में आवश्यकतानुसार डायवर्सन व एकांगी मार्ग लागू।

इमरजेंसी वाहनों को प्राथमिकता।

फ्लेक्स, तख्तियों व स्लोगन के जरिए लगातार जागरूकता अभियान।

यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि नियमों का पालन कर सरल, सुरक्षित और सुचारू यातायात सुनिश्चित करें और हर्षोल्लास के साथ दुर्गा उत्सव का आनंद लें।