03 अक्टूबर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:–विजयदशमी के अवसर पर जिला पुलिस बिलासपुर द्वारा परंपरागत शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) ने पुलिस लाइन बिलासपुर में मौजूद राजपत्रित अधिकारी, थाना चौकी प्रभारी एवं पुलिस जवानों के साथ शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना कर जिले की शांति, सुरक्षा और न्याय के लिए आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर जिला में उपलब्ध आधुनिक हथियारों – पिस्टल, राइफल व अन्य अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की गई। पूजा के पश्चात पुलिस जवानों ने परंपरा के अनुसार अवाजी फायरिंग कर देवी माँ को समर्पण किया।

एसएसपी ने कहा कि विजयदशमी असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है। पुलिस बल इसी शक्ति और साहस से जनता की रक्षा, अपराधियों पर प्रहार और न्याय सुनिश्चित करने का संकल्प लेता है।

पूजा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल, ग्रामीण अर्चना झा, ACCU अनुज कुमार, यातायात रामगोपाल करियारे, IUCAW गरिमा द्वैविदी, डीएसपी HQ रश्मित कौर चावला, सीएसपी कोतवाली गगन कुमार, सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह, डीएसपी यातायात शिवचरण सिंह परिहार, डीएसपी लालचंद मोहले, डीएसपी अनिता मिंज, डीएसपी भारती मरकाम, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता सहित थाना चौकी प्रभारी, पुलिसकर्मी, होमगार्ड एवं सशस्त्र बल मौजूद रहे।
जिले के सभी थाना-चौकी एवं पुलिस लाइन में भी माँ दुर्गा और अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की
