शराबबंदी के दिन तखतपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 5.4 लीटर देशी शराब जब्त…..।

Spread the love

03 अक्टूबर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:– शुष्क दिवस के अवसर पर अवैध शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को तखतपुर पुलिस ने दबोचते हुए जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से 30 पाव देशी प्लेन मदिरा (कुल 5.400 लीटर) जिसकी कीमत लगभग 2400 रुपए आंकी गई है, बरामद की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में नशे एवं अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में 2 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि बेलसरी गांव में नहर पुल के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री कर रहा है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी सूरज प्रधान पिता मनबोध प्रधान (उम्र 38 वर्ष, निवासी बेलसरी, थाना तखतपुर) को गिरफ्तार किया। उसके पास से प्लास्टिक झोले में रखे 30 नग देशी शराब बरामद हुए।

आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।