रविवार हास्य हर्बल योग ओरिजिनल में सावन सुंदरी प्रतियोगिता की गयी जिसमें रेंप पर केटवाक कर क्लब सभी महिलाओं ने अपने अपने अंदाज में अपना अपना हुनर दिखाया,जिसमें उपस्थित जजेस ने उन्हे अपनी समझ बूझ के साथ नम्बर दिये,चार जजेस के आधार पर निणर्य लेते हुए सावन सुंदरी मैडम आरती ठाकुर को चुना गया,बाकी कुछ महिलाओं को उनके प्रदर्शन के आधार पुरस्कार भी दिया गया,जिसमें ओरिजिनल हास्य हर्बल योग के सभी सदस्य उपस्थित रहे!
