पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू राम निषाद 7 अगस्त को बिलासपुर दौरे पर

Spread the love

बैठक लेकर करेंगे योजनाओं की समीक्षा

बिलासपुर:-29 जुलाई 2025/छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू राम निषाद और उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांति वर्मा 7 अगस्त को बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। श्री निषाद इस दिन दोपहर 2 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर पिछड़े वर्गाें के विकास के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक में विशेषकर अन्य पिछड़े वर्ग के क्रिमीलेयर निर्धारण के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर मार्गदर्शन देंगे। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।