19 जनवरी 2026
सीजी क्राइम रिपोर्टर….
बिलासपुर
बिलासपुर जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री अरुण साव के प्रयासों से कोनी–मोपका बायपास को फोरलेन के रूप में विकसित करने की शासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना के लिए लोकनिर्माण विभाग को 80 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है।
वर्ष 2025–26 के बजट में शामिल यह बायपास सड़क लगभग 13.40 किलोमीटर लंबी होगी। फोरलेन निर्माण से कोनी, मोपका सहित बिलासपुर से जुड़े क्षेत्रों में आवागमन अधिक सुचारू होगा और शहर के भीतर यातायात का दबाव भी कम होगा।
इस बायपास के निर्माण से न केवल आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि व्यापार और उद्योग को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा। भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होने से शहर की सड़कों पर जाम की समस्या में कमी आएगी और समय की बचत होगी।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि कोनी–मोपका फोरलेन बायपास बिलासपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यह परियोजना क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी गति प्रदान करेगी।
