19 जनवरी 2026
सीजी क्राइम रिपोर्टर….
छत्तीसगढ़/बलरामपुर/रामानुजगंज
छत्तीसगढ़ की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए रामानुजगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि आकांक्षा टोप्पो द्वारा की गई टिप्पणियां न केवल एक जनप्रतिनिधि की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली हैं, बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने का भी प्रयास हैं। शिकायत दर्ज कराने के बाद भाजपा कार्यकर्ता थाने परिसर में कई घंटों तक नारेबाजी करते रहे और आरोपी के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई तथा गिरफ्तारी की मांग की।

वहीं आकांक्षा टोप्पो ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा मामला बताया है। उनका कहना है कि आम जनता की आवाज उठाना गलत नहीं है और वह सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखती रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में भी कई लोग सामने आए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत प्राप्त कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं कुछ अधिवक्ताओं ने भी आकांक्षा टोप्पो के समर्थन में खड़े होने की बात कही है और इसे जमानतीय धारा से जुड़ा मामला बताया है।
