रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में एक अनोखा मामला सामने आया है। रायपुर की 28 वर्षीय युवती ने बलौदाबाजार के 17 वर्षीय नाबालिग पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए 50 लाख रुपये मुआवजे और शादी की मांग की है।
मामला कैसे शुरू हुआ
जानकारी के अनुसार, क्रिकेट खेलने रायपुर आए नाबालिग की मुलाकात युवती से हुई और दोनों के बीच संबंध बने। युवती का आरोप है कि नाबालिग ने उसका शोषण किया।
आयोग में सुनवाई
महिला आयोग अध्यक्ष किरण मई नायक की मौजूदगी में सुनवाई हुई। इस दौरान नाबालिग के जन्म प्रमाण पत्र, आधार और स्कूल दस्तावेज प्रस्तुत किए गए, जिनसे यह स्पष्ट हुआ कि लड़का अभी 17 वर्ष का है। आयोग ने माना कि यह प्रकरण महिला आयोग के अधिकार क्षेत्र से बाहर है और इसे बाल संरक्षण आयोग को भेजा जाना चाहिए।
पहले भी हुई थी शिकायत
नाबालिग के पिता ने बताया कि उन्होंने दो माह पहले ही युवती के खिलाफ बाल संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं युवती ने कहा कि उसे शुरुआत में लड़के की उम्र की जानकारी नहीं थी, यह तथ्य बाद में थाने में पता चला।
आयोग की टिप्पणी
महिला आयोग ने युवती को फटकार लगाते हुए कहा कि नाबालिग से संबंध बनाना और बाद में मुआवजा व शादी की मांग करना अनुचित है। इसके बाद मामला बाल संरक्षण आयोग को भेज दिया गया है, जहां आगे की जांच होगी।
