चकरभाठा में सिंधी रास गरबा डांडिया नाइट का भव्य आयोजन, संतों व अतिथियों ने दी शुभकामनाएं

Spread the love

28 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर :–शारदीय नवरात्र के अवसर पर चकरभाठा में दो दिवसीय सिंधी रास गरबा नाइट डांडिया का आयोजन निःशुल्क किया गया। लगातार पाँचवें वर्ष आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में भक्तिभाव, भक्ति संगीत और डांडिया की धूम देखने को मिली।

आयोजन की विशेषताएं:-

आयोजन सुप्रसिद्ध गायक विनोद चावला और समाजसेवी सुनील मलघानी द्वारा कराया गया।

पूरी तरह फ्री आयोजन रखने का उद्देश्य था कि हर वर्ग के लोग परिवार और मित्रों के साथ आनंद ले सकें।

कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आरती से हुई।

संतों और अतिथियों का आशीर्वचन

इस अवसर पर सांई लालदास जी (सिंधु अमरधाम आश्रम), विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता भावनानी, सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहूजा, प्राची भक्तानी, तारा रामानी, सिंधी पंचायत चकरभाठा के अध्यक्ष सुरेश फोटानी और रियासती पंचायत अध्यक्ष मनोहर लाल मलघानी उपस्थित रहे।
संतों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ने और भक्ति भाव जगाने का कार्य करते हैं। विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुफ्त आयोजन होने से अधिक से अधिक लोग जुड़े और समाज में एकता व भाईचारे का संदेश मिला।

डांडिया की धूम और पुरस्कार

9 समूहों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिनमें चकरभाठा, बिल्हा, रामा वैली और बिलासपुर के दल शामिल थे।

रिमझिम बारिश की बूंदों के बीच भी देर रात 2 बजे तक डांडिया नृत्य चलता रहा।

विजेता गरबा दल:-

प्रथम स्थान रंगरेज ग्रुप (₹9100),

द्वितीय अमर ग्रुप (₹7100)

तृतीय नवरंग ग्रुप (₹5100)

आर.के. ग्रुप को भी चतुर्थ पुरस्कार दिया गया।

अन्य प्रतिभागी दलों को भी उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।

मीडिया प्रतिनिधियों का सम्मान:–

आयोजन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले मीडिया प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया।
इसमें हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा, सीजी क्राइम रिपोर्टर छत्तीसगढ़ के प्रधान संपादक कुमार पोपटानी, सीजी क्राइम बिलासपुर के संपादक कमल दुसेजा, नेशन न्यूज़ बिलासपुर के संभाग ब्यूरो चीफ अनिल शुक्ला, प्राइम टाइम इंडिया न्यूज़ के स्टेट ब्यूरो चीफ हरिकिशन गंगवानी, इवनिंग टाइम्स बिलासपुर के ब्यूरो चीफ महफूज आलम, वन इंडिया भारत के सब एडिटर पवन वर्मा, जगत जोगी न्यूज़ के प्रधान संपादक शेख अब्दुल कलीम और प्राइम टाइम इंडिया न्यूज़ बिलासपुर के ब्यूरो चीफ मोहन मदवानी का शाल, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर स्वागत किया गया।

निर्णायक मंडल और एंकर:-

निर्णायक मंडल में ट्विंकल आडवानी और मोनिका सिदारा शामिल रहीं, जबकि एंकर उमा मधुकर ने अपने बेहतरीन संचालन से माहौल को बांधे रखा। इन सभी को भी मंच पर सम्मानित किया गया।

समाज का सहयोग:–

इस आयोजन में पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा, रियासती पंचायत, व्यापारी वर्ग और स्थानीय समाज के लोगों का विशेष योगदान रहा।