January 20, 2026
1001124994.jpg
Spread the love

28 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:-थाना चकरभाठा पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में हुए कार का सिलेंडर हेड और एल्युमिनियम पिस्टन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। चोरी गए सामान की कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई गई है।

घटना का विवरण

प्रार्थी सैयद आरिफ (34 वर्ष), निवासी तालापारा गरीब नवाज मस्जिद गली तैयबा चौक ने थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 सितंबर को अज्ञात चोरों ने उसके गैराज बिलासा इंजीनियरिंग का ताला तोड़कर अंदर रखे कार का सिलेंडर हेड व एल्युमिनियम पिस्टन चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 40,000 रुपये आंकी गई।

पुलिस की कार्रवाई

मामला दर्ज कर विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रदीप कौशिक और अजय यादव एक्टिवा वाहन में चोरी का सामान लेकर ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा और पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी दीनानाथ रजक के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी

1. दीनानाथ रजक पिता बुधराम रजक (19 वर्ष)

2. अजय यादव पिता सहस राम यादव (28 वर्ष)

3. प्रदीप कौशिक पिता श्रीचंद कौशिक (24 वर्ष)
(तीनों निवासी मन्नाडोल, तिफरा, बिलासपुर)

पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया है।